UP: बारिश के कहर से दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
लखनऊ: यूपी के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर मकान ढहने और दीवार गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं।
वहीं, प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए योगी सरकार ने दो दिन (17 और 18 सितंबर) को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने की घोषणा की है। यही नहीं, इसी कारण उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का गोरखपुर दौरा भी निरस्त हो गया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
वहीं, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बरेली, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, एटा, अलीगढ़, मथुरा, नोएडा और बुलंदशहर शामिल हैं।