IndiaIndia - WorldTrending

एकता दिवस के अवसर पर सरदार पटेल और ‘इंदिरा गांधी’ को किया याद, राष्ट्रपति समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि…

नेशनल डेस्क :  देश आज ‘एकता दिवस’ के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल(Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती मना रहा है। वहीं आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी( Indira Gandhi) की पुण्य तिथि पर नेता और आमजन उनको याद कर रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री समेत अनेक नेताओं ने सरदार पटेल के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। इसके अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़े :- By Election 2022: आज छोटी काशी से हुंकार भरेंगे सीएम योगी, भाजपा के लिए मांगेंगे वोट

गौरतलब है कि, सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता और 500 से ज्यादा देसी रियासतों का विलय कराकर अखंड भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि, इंदिरा गांधी ने देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने के लिए किए गए संघर्ष के चलते बलिदान दे दिया था। 31 अक्तूबर 1984 को दिल्ली में उनके निवास पर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: