Entertainment

लॉकडाउन में फिर ट्रेंड कर रहीं हैं सपना चौधरी, 337 मिलियन से ऊपर गए हैं व्यूज

हरियाणा की लड़की आज सबके दलों में बस गई है. सपना अब एक नाम नहीं ब्रांड बन गईं हैं. अपने ठुमकों से सबको रुझाने वाली सपना डान्स क्वीन बन गईं हैं.  वैसे तो सपना सोशल साइट्स पर एक्टिव रहतीं हैं. और अपने डांस के वीडियो अपडेट करती रहती हैं.  इस लॉकडाउन में  उनके फैंस “लॉड पिया”  गाने के लोग दीवाने हो गए हैं. बता दे ये गाना आज ट्रेंड कर रहा है.  इस गाने ने 337 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं.
ये गाना सपना चौधरी ऑफिसियल यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने में सपना के साथ प्रदीप बोरा नजर आ रहे हैं. और दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

“लॉड पिया” गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर ने गया है. इस गाने के बोल बिंदर दानोदा ने लिखे हैं.

सपना चौधरी अपनी फोट पोस्ट करती रहतीं हैं. हमेशा सोशल साइट्स पर एक्टिव रहतीं हैं. बता दें कि सपना Tiktok पर भी अपनी डांस की वीडियो डालती हैं. सपना tiktok क्वीन भी हैं अब क्यों न हों 5.3 Million follower जो हैं.

सपना सबके दिलों की क्वीन हैं , लेकिन उनके दिल का राजा कौन है ?
एक इंटरव्यू में सपना ने अपने दिल की बात कही थी. कि वे किसी से बेहद प्यार करती हैं और कुछ समय में हो सकता है कि उनके फैंस को कोई खुशखबरी सुनने को मिले.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: