संजय राउत ने की थी बीजेपी नेता से मुलाकात, कहा- लोग फैला रहे अफवाहें
महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान के जैसी नहीं है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी अटकलों की बाढ़ सी आ गई है। हर कोई अपने कयासों को सही समझ बैठा है। शिवसेना सांसद संजय राउत और बीजेपी नेता आशीष शेलार की मुलाकात से बाकी पार्टियां अटकलें लगा रही है। शिवसेना सांसद और बीजेपी नेता आशीष शेलार की मुलाकात से ही बाकी राजनीतिक पार्टियों में भूचाल आ गया है। इन कयासों पर शिवसेना सांसद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
शिवसेना सांसद ने तोड़ी चुप्पी
शिवसेना सांसद ने बीजेपी और शिवसेना के करीब आने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। संजय राउत ने आशीष शेलार के साथ मुलाकात पर कहा कि वह आशीष से सिर्फ सामाजिक समारोह में मिले थे। महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान के जैसी नहीं है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं। जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। वही लोग विधानसभा सत्र से पहले ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं।
शिवसेना सांसद का बयान
इस बयान से पहले संजय राउत ने आशीष शेलार के साथ बैठक की बात से साफ इनकार किया था। हालांकि, उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रवीण दरेकर ने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया। शिवसेना सांसद ने एक ट्वीट कर अपने विरोधियों को तंज कसा। संजय राउत ने ट्वीट में लिखा कि हमारी अफवाह के धुंए वहीं से उठते हैं। जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।
यह भी पढ़ें : गिरगिट ने ऐसे बदले रंग, वीडियो देख लोगों का मन हुआ कलरफुल