स्पोर्ट्स डेस्क : सानिया और शोएब के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें शोएब और आलिया के अलग होने की बाद कही जा रही है। बताया जा रहा है की शोएब मालिक ने सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है। इस बात का खुलासा शोएब मलिक के करीबी दोस्त द्वारा किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अभी दुबई में रह रही है। वही उनके पति शोएब मलिक इन दिनों पाकिस्तान में है। टी-20 विश्वकप को लेकर अलग-अलग पाकिस्तानी चैनलों पर गेस्ट की भूमिका निभा रहे है। इस दौरान उनके रिश्ते के टूटने की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी न्यूज चैनलों में उनके तलाक की खबरें ही चल रही हैं।
शोएब ने भी तलाक के संकेत
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘आस्क द पविलियन’ में शोएब मलिक ने अपनी पत्नी सानिया मिर्जा को लेकर कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी। शो में शोएब से सानिया की टेनिस अकादमियों के स्थान के बारे में पूछा गया था। शोएब ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अकादमियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।