
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी, जारी किया वीडियो
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी से कड़ा मुकाबला मिलने की संभावनाएं लग रही है. उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी एड़ी चोटी तक का जोर लगाने को तैयार हैं और विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां देखने को बखूबी मिल रही हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अभी से सक्रियता बढ़ाते जा रहे हैं एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी लोगों से संपर्क साधने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में बेहतरीन विपक्ष के रूप में सामने आने के लिए समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक गाना जारी किया है।

यह गाना समाजवादी पार्टी के ऑफिशल फेसबुक पेज पर जारी किया गया इस गाने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुरली धारी कृष्ण बताया गया है वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं। ”मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं.”
फेसबुक पर जारी किया वीडियो
जानकारी की मानें तो समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी ने यह गाना लिखा है, इस गाने के वीडियो में समाजवादी पार्टी सरकार के अखिलेश यादव की तरफ से जारी की गई योजनाओं की भी झलक देखने को मिली बता दें कि समाजवादी पार्टी के पेज पर इस गाने के जरिए जनता को लुभाने के वादे किए गए हैं और बताया गया है कि अखिलेश के आने से शिक्षा किसान और अन्य सुविधाओं की स्थिति अभी से और बेहतर हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अखिलेश
उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव को लेकर अखिलेश यादव अभी से सतर्क हैं वही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव चल रहे हैं ट्विटर पर अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं वहीं बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‘‘भाजपा का छलावा’ बहुत हुआ अब, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक! आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो ‘भ्रष्टाचार’ का नाम बदल सकते और ‘झूठ’ के रंग भी. आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है.ये भाजपा का भावात्मक भ्रष्टाचार है.#नहींचाहिएभाजपा, #NoMoreBJP.”
यह भी पढ़े “: कौन होगा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पद का चेहरा ?
भाई अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले भी ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी को खेलते हुए ट्वीट किया था इस ट्वीट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा था ”इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है. न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का. व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है. बंदरबाँट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है.”
ऐसे में आने वाले चुनाव में किस का सिक्का बुलंद रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल राजनीतिक हलचल पर नजर रखते हुए देश दुनिया की बड़ी खबरें को जानने के लिए पढ़ते रहे दी इंडिया राइज।