
पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन से किया केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों का निरिक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत समय से केदारनाथ धाम के कार्यो का निरक्षण करना चाह रहे थे। लेकिन बार बार बारिश के चलते रूकावट आ रही थी। अब आखिरकार दौरा रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री ने ड्रोन के जरिये कार्यों का निरक्षण किया।
केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। देहरादून से ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ड्रोन के जरिये लाइव वीडियो देखा। साथ ही पुर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का कहना है कि केदारनाथ धाम से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में आते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये एक महत्वकांशी प्रोजेक्ट में से एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सारे काम किये जा रहे है। केदारनाथ धाम को और भव्य बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल एवं मंदाकिनी नदी पर बन रहे ब्रिज के कार्यो का भी निरक्षण किया।
इसके निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो तीन महीने तेजी से कार्यों को पूरा किया जायेगा।
पुनर्निर्माण कार्य में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके है। अब दूसरे चरण के कार्य शुरू किये जा चुके है , इसके तहत सरस्वती नदी पर घाट एवं आस्था पथ के निर्माण का कार्य पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस. संधु, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत एवं वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : सुदूर पहाड़ी गांव से गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट किया गया