
छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
राजधानी में सभी तरह के बाजार खोल दिए गए हैं। भीड़ भी हो रही है। संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अब बाजारों में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। मालवीय रोड और गोल बाजार में आज से कोरोना जांच की जा रही है। मार्केट में टेस्टिंग की शुरुआत होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इससे काफी हद तक संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : कोरोना काल में परीक्षा शुल्क कम करने व छात्रों से लेट फीस न लेने की मांग
बाजारों में दुकानदार, कर्मचारी और ग्राहकों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 1200 दुकानों के कारोबारियों एवं कर्मियों की जांच होगी। जिन दुकानों के व्यापारियों का टेस्ट होगा, वहां आने वाले खरीदारों का भी टेस्ट किया जाएगा। मालवीय रोड गोल बाजार में कोविड टेस्ट के लिए 20 लोगों की टीम को फील्ड में उतारा जाएगा। ई-रिक्शा, मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को भी शामिल किया जाएगा। पुलिस के जवान व्यवस्था संभालने में जुटेंगे। इसकी रिपोर्ट 10 मिनट में आएगी।
इधर, स्टेट बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों को लगा वैक्सीन डोज
स्टेट बैंक अधिकारी संघ और स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय रायपुर के संयुक्त तत्त्वाधान में 18 से 45 वर्ष की उम्र के (पात्रता रखने वाले) बैंक स्टाफ एवं उनके स्वजनों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण शिविर भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ कार्यालय में लगाया गया। इस शिविर में 221 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर स्टेट बैंक अधिकारी संघ, स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।