सागर हत्याकांड में नया मोड़, पहलवान सुशील कुमार की हत्या की चल रही थी तैयारी, बड़ा खुलासा
बीते महीने दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार काफी चर्चा में रहे जिसके बाद लंबे समय तक फरार होने के बाद सुशील कुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गए, लेकिन अब इस मर्डर केस में एक और नया मोड निकल कर सामने आया है जो वाकई चौंकाने वाला है। दरअसल दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार की हत्या की साजिश रची गई थी इसकी भनक सुशील कुमार को लग गई थी,वही पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है की सुशील कुमार की हत्या की साजिश रचने के संबंधित तथ्य सामने आ रहे हैं।
कार्यवाही के गिरफ्तार पहलवान अनिरुद्ध के कब्जे से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है आरोपी ने अपने कपड़े धो दिए थे, 4 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने अनिरुद्ध को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। नई दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह बात सामने आ रही है कि छात्रसाल स्टेडियम में पहलवान सुशील कुमार की हत्या की साजिश रची गई थी इसकी भनक सुशील कुमार को पहले ही लग गई थी इस कारण वारदात वाले दिन यानी 4 मई की सुबह सुशील कुमार ने पहलवानों को स्टेडियम से भगा दिया था।
यह भी पढ़े : बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और गौरव वासन कि खत्म हुई लड़ाई
इसमें रविन्द्र भिड्डा भी शामिल था। इनको भगाते समय सुशील ने कहा था कि वह उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और सोनू महाल के लिए फिल्डिंग कर उसे मारना चाहते हो।