सीकर में बेरहम टीचर का कहर, दलित छात्र के कपड़े उतरवाकर लोहे की पाइप से की पिटाई, जानें पूरा मामला
सीकर : राजस्थान के सीकर में एक दलित छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, पहले तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे। इसके बाद डायरेक्टर ने असेंबली ग्राउंड में छात्र को लोहे की पाइप से पीटा।
ये भी पढ़े :- UP : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ी राहत, कैश बरामदगी मामले में मिली जमानत
श्रीमाधोपुर निवासी 16 साल के 12वीं कक्षा का छात्र 31 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे स्कूल के असेंबली ग्राउंड में था। इस दौरान उसे टीचर ने आगे आने को कहा। जब अभिषेक आगे की तरफ चलने लगा तो टीचर ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। जब अभिषेक एक बार पीछे की तरफ मुड़ा तो उसका हाथ गलती से टीचर को टच हो गया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल सागरमल ने उसे अपने ऑफिस में बुलाकर पीट दिया।
ये भी पढ़े :- कॉमेडियइन राजू श्रीवास्तव की फिर बिगड़ी तबियत, आया तेज बुखार, डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर से न हटाने का किया फैसला
इतना ही नहीं डायरेक्टर प्रदीप जाट ने असेंबली ग्राउंड में अभिषेक के कपड़े उतरवाए और उसे लोहे की पाइप से बेरहमी से पीट दिया। मारपीट करने के बाद उसे घर पहुंचा दिया। रामकेश ने अभिषेक से घटनाक्रम पूछा। बच्चे के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान देखकर परिजन हैरान रह गए। जिसके बाद परिजनों ने श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।