G-20 शिखर सम्मेलन में नहीं शामिल होंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन : विदेश मंत्रालय
इंटरनेशनल डेस्क : इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Putin) शामिल नहीं होंगे।जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते इंडोनेशिया(Indonesia) के बाली में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। पुतिन की जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी- 20 शिखर सम्मेलन(G-20 Summit) में भाग लेंगे।
जाहिर है, कुछ दिन पहले ही पुतिन वल्दाई डिसक्सन ग्रुप को संबोधित करते हुए कहा था कि, 15 घंटों की हवाई यात्रा कर बाली जाएं या नहीं, इसपर अभी उन्होंने मन नहीं बनाया है। हालांकि मेरे न जाने पर रूस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा। बताते चलें कि, 15 और 16 नवंबर को पर्यटन स्थल बाली में होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इंडोनेशिया सरकार ने 18 हजार सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया है।