
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई(manhgaai) आम आदमी को एक और झटका(sock) लगा है। बता दें कि तेल कंपनियों ने आज 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर(gas cylinder) की कीमत में ₹50 का इजाफा किया। घरेलू सिलेंडर की कीमत में ₹50 इजाफा करने के बाद अब सिलेंडर की नई कीमत ₹999.50 रू.हो गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा हुआ था जिसके चलते कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹2355 का हो गया है।
यूपी: इन्तजार ख़त्म ! इस दिन रालोद को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में दिन पर दिन हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। फिलहाल महंगाई की मार झेल रही जनता को कहीं से राहत के संकेत नहीं मिल रहे। इससे पहले होली के तुरंत बाद एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत ₹949 हो गई थी कोलकाता में रू 976 में मिल रहा था।