
Russia Ukraine War : एयर इंडिया की दूसरी उड़ान इतने भारतीयों को लेकर पहुंची दिल्ली
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है। ऐसे में यूक्रेन में कई भारतीय फंसे हुए हैं। उन्हें वतन लेने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है। इसी के तहत एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रविवार तड़के दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गई है। इस बात की जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी।
उड्डयन मंत्री सिंधिया ने किया स्वागत
यूक्रेन से करीब 250 भारतीयों को एयर इंडिया ने आज दिल्ली हवाईअड्डे पर लेकर आ गई है। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया है।
सिंधिया ने क्या कहा
स्वदेश लौटे लोगों से सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप सभी बहुत, बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं, बहुत कठिन समय रहा, लेकिन यह जान लीजिए कि प्रधानमंत्री हर कदम पर आपके साथ हैं। भारत सरकार हर कदम पर आपके साथ है और 130 करोड़ भारतीय हर कदम पर आपके साथ हैं।’’
यूक्रेन में करीब 16,000 भारतीय अभी भी फंसे हैं
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले लिया है। रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है। ऐसे में अभी भी 16,000 भारतीय अभी भी फंसे हुए हैं। जिनमें से अधिकतर छात्र हैं।