
जम्मू कश्मीर : नौशेरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, LOC पर घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर
नौशेरा : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर(Nowshera Sector) में एलओसी (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, सीमा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो लोगों को ढेर कर दिया है। सर्च अभियान के दौरान दोनों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- जश्न में डूबी भारतीय टीम, ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर किया डांस
इस तरह पाकिस्तान की घुसपैठ वाली साजिश को भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर विफल किया और इलाके में इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले रविवार के दिन भारतीय सेना ने ही नौशेरा सेक्टर में घुसपैठिए को गोली मारी थी। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी आतंकी तबारक हुसैन के रूप में हुई थी, लेकिन आज एक बार फिर घुसपैठ के प्रयास पाकिस्तानी आतंकियों ने की है।
ये भी पढ़े :- मौसम : मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, प्रदेश के इन जिलों जारी किया गया रेड अलर्ट
जिसको वक्त रहते भारतीय सेना ने विफल किया है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि 22 /23 की दरमियानी रात को भारतीय सेना की तरफ से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश को विफल बनाया गया। दो घुसपैठिए को ढेर किया गया। इलाके में इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है।