
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ मतगणना जा रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव हार गए हैं।
आपको बता दें कि कुशीनगर की फाइल नगर विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं सपा ने इस बार फाजिलनगर से चुनावी मैदान में स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारा था। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का तार पडरौना से तीन बार चुनाव जीत चुके थे लेकिन बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार योगी और मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार किया था।