
नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि रुपाणी का इस्तीफा साबित करता है कि पार्टी के अंदर कुछ ठीक-ठाक नहीं है।
कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम से सिद्ध होता है कि देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा के अंदर चल रहे अंतर कलह के कारण रुपाणी ने इस्तीफा दिया जिसका मुक्त दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जाता है।
इसी के चलते पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब गुजरात को जल्दी भाजपा से मुक्त मिलने वाली है।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा के अंतः कला का परिणाम है की गुजरात मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत असम हरियाणा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ईश्वर मानसूकी गोदी मीडिया भाजपा में चल रही अंतर कला से अनजान है क्योंकि उसका काम तो केवल विपक्षी शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित करना है।