Run for Unity में दौड़ा Lucknow, CM और रक्षा मंत्री ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की दी शुभकामनाएं
लखनऊ: देश की एकता व अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी ‘सरदार साहब’ के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।
लखनऊ एकता दौड़ हजरतगंज स्थित सरदार पटेल स्मारक पार्क से के डी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकता दौड़ में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी।
लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ आज लखनऊ में Run For Unity के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
राष्ट्रीय एकता को प्रतिबिंबित करती यह दौड़ किसी भी 'वाद' से ऊपर उठकर आदरणीय… pic.twitter.com/Ou8gOOdj0M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2023