‘रमचाय’ की चाय ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें वीडियो..
या तो आपने चाय के मजे लिए होंगे या रम के। लेकिन अगर आप चाय और रम दोनों के शौकीन हैं तो अब आप दोनों के मजे एक साथ ले सकते हैं। दरअसल, मार्केट में आए इस नए चायवाले ने ओल्ड मॉन्क रम की चाय बनाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चायवाले की दुकान गोवा में है, वीडियो में दिख रहा है कि, युवक चाय बनाने के लिए कुल्हड़ में कुछ ऐसी चीज डालकर गर्म करता है जिससे धुआं निकलने लगता है।
Old monk tea in Goa. The end is near!!! 🙉 pic.twitter.com/1AYI0ikR40
— Dr V 🦷💉 (@DrVW30) November 3, 2022
थोड़ी देर बाद उस कुल्हड़ से आग की छोटी छोटी लपटें भी निकलने लगती हैं. तो उसमें ओल्ड मॉन्क रम डालने पर आग की लपटें और तेजी से निकलने लगती हैं। फिर वो केतली में रखी हुई चाय कुल्हड़ में डाल देता है। चाय को कुल्हड़ में डालते ही धुंआ अचानक शांत हो जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते ही यह वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा। इसकी रेसेपी लोग देख रहे हैं।