
आगरा: आम आदमी को झटका ! मंहगा हुआ ताज का दीदार, इतने बढ़े टिकट के दाम
घरेलू पर्यटक की टिकट दस रुपये और विदेशी पर्यटकों की टिकट दर 100 रुपये
आगरा: देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रही मंहगाई ने आम आदमी को एक और झटका दिया है | बता दें कि रोजमर्या की चीजों के साथ -साथ अब ताजमहल का दीदार भी मंहगा हो गया है | एडीए कार्यालय में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में घरेलू पर्यटक की टिकट दस रुपये और विदेशी पर्यटकों की टिकट दर 100 रुपये बढ़ाने पर फैसला किया गया है।
घरेलू पर्यटकों को ताज का दीदार करने के लिए 50 से 60 रुपये वहीं विदेशी पर्यटकों को 1,350 की जगह 1,450 रुपये चुकाने होंगे। जयपुर हाउस स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय में गाइड व पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर ने बैठक की।
एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं पर्यटन विभाग अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बन गई। इसका विरोध भी पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं नहीं करेंगी। पिछली बार टिकट बढ़ाने पर जमकर विरोध हुआ था, इससे टिकट बढ़ाने का निर्णय स्थगित हो गया था।