Politics

संसद में आज भी हंगामा जारी, राज्‍य सभा की कार्यवाही 12 बजे तक हुआ स्‍थगित

पेगासस समेत कुछ दूसरे मुद्दों पर विपक्ष लगातार संसद की कार्यवाही को बाधित कर रहा है। विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा को लेकर दबाव बना रहा है वहीं सरकार का कहना है कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए।

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है तब से ही राहुल गाँधी अपने किसी न किसी बात को लेकर मीडिया में ख़ासा छाए हुए हैं। वहीँ, संसद में सत्र के शुरुवात से ही विपक्ष जमकर हंगामा बरपा रहा है। विपक्ष के इस हंगामे का मुख्य कारण दो से तीन मुद्दे बने हैं। जिसमें कृषि कानून, सम-मिजोरम सीमा तनाव और पेगासस जैसे मुद्दे शामिल हैं।

विपक्षी दल सरकार पर लगातार पेगासस मुद्दे पर चर्चा को लेकर दबाव बना रहा है जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।

इन सब के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सदन साइकिल से पहुंचे हैं। इससे पहले वो एक दिन संसद में ट्रेक्‍टर से भी पहुंचे थे। गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही इन मुद्दों पर शोर-शराबे के बाद कई बार स्‍थगित करनी पड़ी थी। वहीँ, विपक्ष द्वारा संसद में हंगामे के दौरान आज भाजपा के संसदीय दल की भी बैठक हुई। संसदीय दल की इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल थें।

विपक्ष ने की बैठक

आज यानि मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्‍व में बाकी विपक्षी दलों की बैठक हुई है जिसमें सदन में विपक्ष की रणनीति पर चर्चा किया गया है। दोनों सदनों में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सरकार पेगासस मुद्दे पर बहस से इसलिए बच रही है क्‍योंकि वो बेनकाब हो गई है। इन नेताओं का ये भी कहना है कि सरकार ने इजरायल के सॉफ्टवेयर पेगासस का गलत इस्‍तेमाल किया है।

विपक्ष लगातार कह रहा है कि सदन की कार्यवाही चलेगी या रुकेगी ये सरकार को तय करना है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि विपक्ष के शोर-शराबे की वजह से इस दौरान 30 जुलाई तक दोनों सदनों में केवल ना 18 घंटे ही काम हो सका है।

लाइव अपडेट :-

कांग्रेस राज्‍य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या के मामले में चर्चा का नोटिस पेश किया।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राज्‍य सभा में इसी नियम के तहत अन्‍य मुद्दों को छोड़ किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने का नोटिस दिया।

CPI सांसद विस्‍वाम ने भी राज्‍य सभा में बिजनेस सस्‍पेंड कर पेगासस मामले में चर्चा का नोटिस दिया है।

पेगासस पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी नोटिस दिया है।

कांग्रेस सांसद रिपुण बोरा ने भी राज्‍य सभा में असम-मिजोरम सीमा पर फैले तनाव पर चर्चा कराने का नोटिस किया पेश।

भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के उस ट्वीट का खंडन किया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी। उनका कहना है कि ये लोग इस तरह से देश की उस जनता का अपमान कर रहे हैं जिन्‍होंने उन्‍हें चुनकर संसद में भेजा है। गलत करने वाले अपनी गलती के लिए शर्मिंदा भी नहीं हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री क्‍या कहेंगे।

केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन का कहना है कि विपक्ष सदन का लगातार अपमान कर रहा है। विपक्ष के नेता मंत्रियों के हाथों से दस्‍तावेजों को छीनकर हवा में उछालते हैं।

विपक्ष के हंगामे के बाद राज्‍य सभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: राहुल ने विपक्षी दलों के साथ की ब्रेकफास्ट बैठक, शामिल हुए 15 विपक्षी पार्टियों के नेता

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: