IndiaTrending

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया शस्त्र पूजन, बोले- कट्टरता से फैलता है उन्माद

लखनऊ: नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में विजयादशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन किया गया। रेशिमबाग मैदान आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते भारत में शांति हो। कट्टरता से उन्माद फैलता है। इसी की वजह से दुनिया में युद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीयों का गौरव बढ़ रहा है। हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। जी-20 में दुनिया ने विविधता से सजी हमारी संस्कृति का गौरव अनुभव किया।

आरएसएस संस्थापक के बी हेडगेवार को दी गई श्रद्धांजलि

मोहन भागवत ने कार्यक्रम से पहले RSS के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सिंगर शंकर महादेवन के साथ शस्त्र पूजा की। शंकर महादेवन ने कहा- अखंड भारत के विचार और इसकी संस्कृति को बचाकर रखने में RSS से ज्यादा योगदान किसी का नहीं है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में पहुंचे। संघ कार्यकर्ताओं ने सीपी और बरार कालेज गेट और रेशिमबाग मैदान से पथ संचलन (रूट मार्च) निकाला।

हर साल होता है कार्यक्रम

दरअसल, साल 1925 में विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना हुई थी। इस दिन संघ शस्त्र पूजा करता है। साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी नागपुर स्थित मुख्यालय में संबोधित करते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: