रूम हीटर बन सकता है इस बीमारी की वजह, जानिए कौन सी हो सकती है दिक्कतें?
इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके ठंड शुरू हो चुकी है। लोग ठंड से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनकर अपने आप को बचा रहे है। गांव में लोग अलाव का भी सहारा लेते है। शहरों में लोग रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन क्या आपको पता है रूम हीटर हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
लगभग सभी हीटरों में लाल गर्म धातु-सिरेमिक कोर होती है। यह हीटर कमरे का तापमान बढ़ाने के लिए गर्म हवा को बाहर निकालता है। हीटर की गर्मी हवा की नमीं को सोख लेती है। हीटर से मिलने वाली हवा बहुत ज्यादा शुष्क होती है। इसके साथ ही यह कमरे की ऑक्सीजन को जला देती है।
हीटर के नुकसान
हीटर की हवा शरीर की स्किन को रुखा कर देती है। हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से नींद न आना, सिर दर्द, मितली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हीटर से निकलने वाले केमिकल सांस के माध्यम से शरीर में चले जाते है और अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचाते है।
हीटर के पास बैठना खतरनाक
अस्थमा के मरीजों के लिए रूम हीटर सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। जिन लोगों को सांस संबधी समस्याएं है वह हीटर से निश्चित दूरी पर ही बैठे।