Rocket attacks in Syria : सीरिया के रॉकेट हमले में 3 सैनिक जख्मी, पलटवार में अमेरिका ने की ये कार्यवाही
सीरिया(Syria) में 2 रॉकेट हमलों में 3 अमेरिकी सैनिकों के घायल हो गए। जिसको लेकर यूएस सेंट्रल कमांड का बयान भी सामने आया है।जारी बयान के मुताबिक, सीरिया में दो रॉकेट हमलों में 3 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए। जिसके बाद अमेरिका ने भी हेलीकॉप्टरों से जवाबी हमला किया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घायल तीनों सैनिकों में से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जबकि दो का इलाज जारी है।
ये भी पढ़े :- इस योजना के तहत अब सरकारी खर्चे पर करा सकेंगे सेक्स चेंज ऑपरेशन, जानिए कैसे?
वहीं यूएस सेंट्रल कमांड(US Central Command) ने बुधवार को कहा कि, ईरान समर्थित आतंकवादियों ने उत्तर-पूर्व सीरिया(north east syria) में कोनोको और ग्रीन विलेज दोनों में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले 2 अमेरिकी सुविधाओं पर कई रॉकेट दागे। हालांकि, अमेरिकी बलों ने हमले के हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके उन्हें करारा जवाब दिया और रॉकेट लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए गए 3 वाहनों और उपकरणों को नष्ट कर दिया।