
नकली चायपत्ती का सेवन से पहुंच सकते है ये नुकसान, तो आज ही जानिए असली – नकली का अंतर
बढ़ती मंहगाई और आज के इस दौर में किसी भी चीज का पूरा असली होना काफी मुश्किल होता है। घी, दूध की तरह ही चाय पत्ती भी बाजार में काफी मिलावटी आ रही है। ऐसे चाय के पीने के सेहत और मुंह का स्वाद दोनों की खराब हो जाता है तो कैसे करें असली चाय पत्ती की पहचान, जानें कुछ तरीके।
ऐसे करें असली और नकली चाय की पहचान
चाय के असली और नकली की पहचान के लिए आप एक टिश्यू पेपर पर एक चम्मच चाय की पत्ती डाले उसमें कुछ बूंदें पानी की डाल दें। फिर इसे धूप में रख दें। अगर टिश्यू पेपर पर दाग आ जाए तो इसका मतलब है कि चाय की पत्ती में मिलावट है। अगर कोई भी दाग नहीं आता है तो इसका मतलब है कि चाय में कोई मिलावट नहीं है।
चाय की पत्ती में मिलावट है या नहीं इसके लिए आप एक ठंडा पानी लें इसमें एक चम्मच चाय पत्ती डालें अगर चाय पत्ती तुरंत रंग छोड़ना शुरू कर दे तो इसका मतलब है कि इसमें मिलावट है और अगर पत्ती कुछ देर बाद धीरे-धीरे रंग छोड़े इसका मतलब है कि ये असली है।
तीसरा तरीका और सबसे आसान तरीका ये है कि चाय की पत्ती को हथेली पर लेकर रगड़ें अगर ये तुरंग रंग छोड़े तो इसका मतलब साफ है कि इसमें कुछ ना कुछ मिलावट है।