EntertainmentTrending

Robert Cormier Death : हार्टलैंड’ फेम एक्टर रॉबर्ट कॉर्मियर का निधन, 33 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क :  हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मेरिकन गॉड्स, हार्टलैंड और स्लेशर जैसे टीवी शोज में अपने अभियन के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर रॉबर्ट कार्मियर(Robert Cormier )का निधन हो गया है। जी हां, बताया जा रहा है कि, रॉबर्ट कार्मियर की मौत गिरने से लगी चोट का कारण हुआ है। एक्टर अभी 33 साल के थे। रॉबर्ट की मौत से उनके फैंस स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया करीना कपूर खान ने देशी लुक में साझा की तस्वीरें, फैन्स ने कहा – गजब

हार्टलैंड ने की संवेदना व्यक्त

एक्टर रॉबर्ट कॉर्मियर के अचानक निधन ने हर किसी को चौका दिया है। इसके साथ ही हार्टलैंड की तरफ से भी अभिनेता के निधन पर संवेदना व्यक्त की गई हैं। हार्टलैंड के ऑफिशियल ट्विटर से लिखा गया- “रॉबर्ट कॉर्मियर के निधन के  बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुई है। वह पिछले दो सीजन में कास्ट किए गए हार्ट लैंट को प्रिय सदस्य थे। हार्टलैंड के कलाकारों और क्रू की ओर से, इस कठिन समय के दौरान हमारी उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: