तीरंदाज अभिषेक वर्मा के साथ हुई लूटपाट की वारदात, कार शीशा तोड़ 1.35 लाख रुपये व लैपटॉप चोरी
दिल्ली : आए दिन राजधानी दिल्ली(Delhi) में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली में भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा(Abhishek Verma) की गाड़ी का शीशा तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों ने एक लाख 35 हजार रुपए, लैपटॉप और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लूट लिए हैं।
ये भी पढ़े :- रणदीप सुरजेवाला के बयान पर छिड़ा विवाद, कहा -“सीता का चीर हरण”
6-7 लोगों ने मिलकर दिया लूटपाट को अंजाम
दरअसल, तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने बताया कि, उनकी पत्नी ऑफिस से उनकी कार लेकर घर आ रही थीं. रास्ते में वे एक शॉप पर पार्सल लेने रुकीं. शॉप से वापस आने पर उन्होंने गाड़ी का शीशा टूटा हुआ पाया. लैपटॉप, दस्तावेज़ और नकदी की लूट हुई थी. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें 6-7 लोग घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं जहां उन्होंने देखा कि लैपटॉप, दस्तावेज़ और नकदी की लूट लिए गए हैं। इस दौरान ये सभी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें 6-7 लोग घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :- बिहार के बगहा में बड़ा हादसा , गोरखपुर जा रही अनियंत्रित होकर पलटी, 23 यात्री हुए जख्मी
दिल्ली पुलिस पड़ताल में जुटी
फिलहाल दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश कर रही है. बता दें कि दिल्ली में इससे पहले भी रोड किनारे खड़ी कारों में चोरी करने के मामले सामने आए हैं.