![](/wp-content/uploads/2022/09/thaharathana-ma-idaya-oura-igalda-ka-maca_1663874848.webp)
स्पोर्ट्स डेस्क : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 14वां अंतरराष्ट्रीय मैच देहरादून में बृहस्पतिवार को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमों के बीच खेला गया। इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 130 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़े :- बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा…
‘इंडियन लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। छठे ओवर में नमन स्टीफन पैरी की गेंद पर कैच थमा बैठे। नमन ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। नमन के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने सुरेश रैना आए।मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी की याद सताई। स्टेडियम में दर्शकों ने मिस यू धोनी के पोस्टर दिखाए, जबकि इंडियन खिलाड़ी के हर एक शॉट पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं