
दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन, केजरीवाल ने कहा – भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला……
दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों दिल्ली में हैं। मान यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। इस बीच दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच आज (सोमवार) को नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए हैं।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा “दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली दौरे पर आए है। बीते सोमवार को पंजाब सीएम ने दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था। वही पंजाब सीएम ने कहा कि, ” उनका राज्य दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल से सीखेगा, जिसके लिये राष्ट्रीय राजधानी की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई है.”
सीएम भगवत मान ने किया मोहल्ला क्लीनिक का दौरा
मोहल्ला क्लीनिक में, मान ने मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं. मान ने कहा, ”दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे.”
मान, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली दौरे पर हैं. पिछले महीने सिंगला ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार पूरे पंजाब में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि राज्य के हर निवासी को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा.