![](/wp-content/uploads/2021/07/lalu-yadav-new-1.jpg)
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बताया महंगाई कम करने का नुस्खा
राजद का महंगाई के खिलाफ आज से शुरु हुआ आंदोलन
आज यानि रविवार से RJD ने देश में लगातार बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आंदोलन का आगाज कर दिया हैं। राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता 18 और 19 जुलाई को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
तो वहीं पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने RJD के प्रदर्शन के ठीक पहले लोगों को महंगाई से निपटने का नुस्खा बताया है। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूँ। NDA हटाओ, महंगाई घटाओ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि देश में महंगाई के लिए मोदी और नीतीश की जोड़ी जिम्मेदार है।
साथ ही उन्होंने लिखा कि बिहार में नीतीश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है तो वही देश के लोग मोदी सरकार से परेशान हैं।
आपको बता दें कि आरजेडी ने महंगाई के खिलाफ निचले स्तर पर प्रदर्शन का कार्यक्रम घोषित किया है। पार्टी का मकसद है कि महंगाई के मुद्दे को जन-जन तक ले जाया जाए और संगठन में निचले स्तर पर खड़े पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे मजबूती के साथ उठाएं।
इसलिए प्रखंड और जिला स्तर का कार्यक्रम घोषित किया गया है। हालांकि प्रदेश मुख्यालय ने इस प्रदर्शन की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। अलग-अलग प्रभारियों को प्रमंडलवार जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र के शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक