
Haryana : रेवाड़ी में बेख़ौफ़ हैं बदमाश, गन प्वाइंट पर चार चार पेट्रोल पंप की लूटपाट, वीडियो वायरल
रेवाड़ी : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा थाना में रविवार को लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। जिसमें बेख़ौफ़ बदमाशों ने गन प्वाइंट के दम पर चार पेट्रोल पंप पर लूटपाट को अंजाम दिया है। बदमाश चारों पेट्रोल पंप से कुल करीब 1.27 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं। इस घटन के बाद से पेट्रोल पंप मालिकों में रोष है। इस तरह से एक ही दिन में चार पेट्रोल पंप से लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस वीडियो में तीनों बदमाश सफेद रंग की कार में दिखाई पड़ रहें हैं। इसके साथ ही इस में साफ देखा जा सकता है की पिस्टल के बल पर वह पंप के सेल्समैन से पैसे लेते दिखाई दे रहें हैं । बताया जा रहा है यह पूरी घटना देर रात 10 बजे की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है।
ये भी पढ़े :- Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, जानिये किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आपको बता दे की, बदमाशों ने अलग-अलग पंपों से एक से 40 हजार, दूसरे पेट्रोल पंप से 27 हजार, तीसरे से 10 हजार व एक अन्य से 50 हजार की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों के चेहरे के स्कैच बनवा रही है। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन के लिए कई टीम बनाई गई हैं। जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।