Trending

ऋषिकेश : डी.एस.बी. स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह सीएम धामी ने की शिरकत, कहा – संतों का जीवन परोपकार के लिए है

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को ऋषिकेश(Rishikesh) स्थित डी.एस.बी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निधार्रित करने तथा अथक परिश्रम के साथ जीवन में सफलता हासिल करने को कहा। विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर अपनी कामयाबी से शिक्षकों, परिजनों के साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”हमारी सनातन संस्कृति व हमारे साधु-संत “सर्वे भवन्तु सुखिनः “ के सिद्धांत की प्रेरणा देते हैं। संत केवल कार्य से ही नहीं, अपितु अपने आचरण से भी समाज को शिक्षा और दृष्टि प्रदान करते हैं। सन्तों का जीवन परोपकार के लिए होता है। समाज को सही राह दिखाना ही संतों ने अपना धर्म माना है।”

ये भी पढ़े :- कोरोना मामलों को लेकर जानकारी छिपा रहा चीन, WHO को नहीं बताई अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ”ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी द्वारा 2007 में स्थापित यह स्कूल आज शिक्षा में नए आयाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने ब्रहमलीन देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी के जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि स्नेह, आत्मीयता व परोपकार उनकी जीवनशैली थी।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: