ऋषि कपूर अपनी शादी के दिन हो गए थे बेहोश, बर्थ डे पर जानें खास बातें !
बॉलीवुड के शानदार एक्टर ऋषि कपूर का आज 69 वां जन्मदिन है। ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा साथ रहेंगी। ऋषि का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई में हुआ था। ऋषि कपूर को प्यार से चिंटू बुलाया जाता था। आज हम दिवंगत एक्टर के जन्मदिन पर जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
बात अगर उनके बचपन से की जाए तो उन्हें निकनेम कुछ खास पसंद नहीं थे। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि पेरेंट्स को अपने बच्चों के निकनेम नहीं रखने चाहिए। ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार का किरदार निभाया था।
लेकिन इससे पहले ऋषि तीन साल की उम्र में पहली बार स्क्रीन पर नजर आए थे। साल 1955 में रिलीज हुई ‘श्री 420’ फिल्म के एक गाने ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ है’ में कुछ देर के लिए दिखे थे। बतौर लीड एक्टर ऋषि ने साल 1973 फिल्म बॉबी से अपनी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं। फिल्म में उनकी और डिंपल कपाड़िया की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही।
करियर की शुरुआत के बाद से उन्होंने साल 2000 तक 92 फिल्मों में एक रोमांटिक हीरो का रोल निभाया। साल 2000 के बाद उन्होंने कैरेक्टर और सपोर्टिंग रोल्स करना शुरू कर दिया था। 70 के दशक के रोमांटिक हीरो ने अपनी लाइफ में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें दामिनी, दो प्रेमी ,नगीना, प्रेम रोग,लैला मजनू,कर्ज, सरगम, चांदनी, हीना बोल राधा बोल, जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
अग्निपथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 102 नॉट आउट, कपूर एंड संस (2016) आई इस फिल्म में ऋषि ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। 1974 में ऋषि ने नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में स्क्रीन शेयर की। सेट पर ऋषि, नीतू को काफी छेड़ा करते थे, जिससे नीतू सिंह परेशान हो जाती थीं। लेकिन दोनों की ये नोक-झोंक प्यार में बदल गई।
उन्होंने साल 1980 में नीतू से शादी कर ली। शादी के दिन ऋषि और नीतू दोनों बेहोश हो गए थे। नीतू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी में बहुत ज्यादा लोग आए थे। भीड़ से घिरे होने की वजह से वह घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे जबकि नीतू भारी लहंगा संभालते वक्त बेहोश हो गईं।
एक्टिंग के साथ ऋषि ने डायरेक्शन में काम किया था। उन्होंने साल 1999 में ‘आ अब लौट चलें’ फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। उनके करियर की आखिरी फिल्म द बॉडी रही। ये फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी। ऋषि का निधन 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से हुआ था।
यह भी पढें- तालिबान के जश्न में मारे गए 17 लोग और 41 लोग घायल, जीत की मना रहे थे खुशियां