
वाराणसीः यूपी में छठे चरण की वोटिंग के बीच आज काशी में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे और मतदान करने की अपील करेंगे।
वहीं स्टार प्रचारक रोड शो और डोर-टू-डोर अभियान भी चलाएंगे। आपको बता दें कि 7वें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए पूर्वांचल के नौ जिलों में सात मार्च को वोटिंग होगी।
सपा गठबंधन भरेगा हुंकार
समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सभा दोपहर करीब 12 बजे रिंग रोड के पास ऐढ़े में आयोजित होगी। इस सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के अलावा कई नेता हिस्सा लेंगे। इसके बाद 4 मार्च यानी की कल अखिलेश यादव का रोड शो भी होगा।