रीवा की हार ने विंध्याचल में हिलाई भाजपा की पकड़, शिवराज की बैठक भी हुई निष्फल
मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए गए थे। मतगणना के इस चरण में कई जगह चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। दरअसल रीवा नगर निगम में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पिछले 24 साल से बीजेपी का कब्जा था। यहां कांग्रेस के अजय मिश्रा ‘बाबा’ और बीजेपी के प्रबोध व्यास के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
बीजेपी प्रत्याशी के लिए सीएम शिवराज सिंह ने यहां दो जनसभाएं कीं। लेकिन उसके बाद भी बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के प्रबोध व्यास 10 हजार 282 मतों से हार गए। इस हार से मालवा क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा कम हो गया है।
नतीजों से साफ है कि बीजेपी अब पहले से कमजोर है, क्योंकि वह विंध्य और चंबल में मजबूत थी। यह हाल तब है जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी की जनसभा के लिए दो बार आए।