
चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने जन्मोत्सव पर है। सपा और भाजपा ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर होगी इसको लेकर दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक कार्यक्रम में चंदौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बयान दिया है कि पांचवें चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी सत्ता में पहुंच चुकी है लेकिन आप बच्चे दो चरणों में पूर्वांचल के लोग बाबा जी को मठ में बैठाने का काम करें।
पार्टी के पक्ष में प्रचार करने चंदौली पहुंचे रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए क्या की उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने अकेले ही पूरी भारतीय जनता पार्टी को पानी पिला दिया है।इधर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके गठबंधन के लोग छठे और सातवें चरण में भारतीय जनता पार्टी को क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं। रामगोपाल ने कहा कि बीपी का सफाया होगा उत्तर प्रदेश में खुशहाली के लिए अखिलेश आएंगे।