Madhya Pradesh

Madhya Pradesh की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया

Madhya Pradesh : मानसून इस समय अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मध्यप्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में है। लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।

शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) एवं राजस्थान की सीमा पर बह रही पार्वती नदी की दो धाराओं बीच एमपी की ओर बसे सोडा गांव के 50 से अधिक परिवारों के 187 लोगों को Indian Army रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया। एमपी और राजस्थान ने मिलकर अभियान चलाया जिसके तहत बचाव कार्य में सेना के हेलिकॉप्टर और NDRF की बोट की भी मदद ली गई।

क्षेत्र में भारी बरसात के बाद पार्वती नदी में आए उफान की वजह से एमपी के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। गांव में लगातार 48 घंटों से पानी बढऩे के बाद यहां रहने वाले 50 से ज्यादा परिवारों के 200 लोगों से ज्यादा लोगों की जान खतरे में थी। विधायक एवं एमपी के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के आदेश पर गुना कलक्टर फ्रैंक नोवल और SP राजीव मिश्रा शुक्रवार को ही छबड़ा पहुंच गए।

शनिवार को दोनों राज्यों के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाकर सोडा गांव के पास के भुआखेड़ी पंचायत के कैलाशपुरी गांव में बेस कैंप बनाया। यहां से गांव वालों को NDRF एवं आर्मी के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करने की रणनीति बनाई गई।

शनिवार अलसुबह कैलाशपुरी से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक हेलिकॉप्टर एवं NDRF की टीमों द्वारा पार्वती नदी के उफान के बीच सोडा गांव के 187 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान आर्मी के हेलीकॉप्टर ने 6 उड़ान में गांव वालों को निकाला।

एमपी एवं राजस्थान से आई NDRF की दो टीमों के 55 जवान भी ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के अभियान में लगे रहे। सोडा गांव से रेस्क्यू कर कैलाशपुरी गांव लाए गए गांव वालों को भुआखेड़ी स्थित स्कूल में रखा गया है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी, DYSPO महेंद्र सिंह शेखावत, तहसीलदार जतिन दिनकर मौके पर डटे रहे। रेस्क्यू अभियान के दौरान NDRF के जवान एक 10 दिन की गर्भवती एवं उसके बच्चे को भी पार्वती के उफान में बोट के सहारे निकाला। रेस्क्यू अभियान खत्म होने के बाद एमपी के राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह भी बेस कैंप कैलाशपुरी पहुंचे।

बारिश बाढ़ और त्रासदी! Madhya Pradesh में मूसलाधार बारिश ने मचाई जमकर तबाही

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: