अमरनाथ यात्रा के हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 35 घायलों की बचाई गयी जान, यात्रा पर लगी रोक
जम्मू कश्मीर : अमरनाथ श्रद्धालुओं के साथ यात्रा के दौरान 8 जुलाई को बहुत बड़ा हादसा हो गया था। ये हादसा बादल फटने की वजह से हुआ है। जिसमें अभी तक 15 लोगों की जान चली गई है। जिनके दबे हुए शवों को निकाला जा चुका है।
IGP कश्मीर विजय कुमार, अमरनाथ ने बताया कि 35 घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया जा चुका है। साथ ही उन्हें श्रीनगर शिफ्ट किया जा रहा। उन्होंने कहा बचाव कार्य जारी है। जिसमें पुलिस, NDRF, SDRF, CAPF और सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी मौके पर तैनात हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान में भारतीय वायु सेना की कुल 8 हेलीकॉप्टर तैनात हैं।
पुलिस, NDRF, SDRF, CAPF और सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी बचाव कार्य में लगे हैं। अभी तक 15 शवों को निकाला जा चुका है। 35 लोग घायल हुए थे जिन्हें हेलीकॉप्टर सेवा से बचाया गया है। हम शाम तक रास्ता साफ कर देंगे: IGP कश्मीर विजय कुमार, अमरनाथ#AmarnathCaveCloudBurst pic.twitter.com/0C3BTSzaqg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2022
आपको बता दें कि, अधिकारियों ने बुधवार (6 जुलाई) को घोषणा की थी कि दोनों मार्गों पर मौसम की स्थिति में कुछ सुधार के साथ अमरनाथ यात्रा दिन के लिए फिर से शुरू की जाएगी. इससे पहले, बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को दोनों ओर से गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं थी और तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं थी. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बादल फटने से पवित्र गुफा के पास कुछ लंगर और तंबू अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए. फिलहाल दो लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.