
वाराणसी: यूपी इन्वेस्टर्स मीट के बाद आज होगा उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन, उद्योगपतियों का होगा जमावड़ा
महासम्मेलन का आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आयोजित करेगा यह कार्यक्रम वाराणसी
वाराणसी: प्रदेश में यूपी इन्वेस्टर्स मीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज उद्योगपतियों का सबसे बड़ा जमावड़ा लगने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्वांचल के औद्योगिक विकास पर मंथन होगा। उजनी महासम्मेलन में उद्योग पतियों के अलावा योगी सरकार के कई मंत्री और अफसर भी शामिल होंगे। महासम्मेलन का आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आयोजित करेगा यह कार्यक्रम वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा इसके साथ ही जौनपुर, गाजीपुर भदोही मिर्जापुर सोनभद्र आजमगढ़ और प्रयागराज सहित अन्य जिलों के 600 से ज्यादा उद्योगपति इस महासम्मेलन में शामिल होंगे।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में औद्योगिक निवेश बढ़ सके इसके लिए पूर्वांचल में नई इकाइयां स्थापित महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में नंद गोपाल नंदी, अनिल राजभर रविंद्र जयसवाल दयाशंकर मिश्र पदयालु सुमित राकेश सचान भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि उदमी महासम्मेलन इन मंत्रियों के अलावा यूपी के आधुनिक विकास को बढ़ावा मिले हो साथी उत्तर प्रदेश को कैसे उत्तम प्रदेश बनाया जा सके इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिन अफसरों पर है उन्हें भी इस महासम्मेलन में बुलाया गया। इस महासम्मेलन में योगी सरकार के कुछ बड़े अधिकारी आएंगे जो सीधे उद्योगपतियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।