Trending

Haryana के स्कूल में तिलक और चोटी रखने पर लगाई गयी फटकार, हिंदू संगठनों से जुड़े लोग में दिखा आक्रोश

हरियाणा :  हरियाणा के यमुनानगर के प्राइवेट स्कूल में टीचर ने बच्चों को तिलक और चोटी रखने पर फटकार लगाई है। इस बात की शिकायत करने ये मामला तूल पकड रहा है। जानकारी के मुताबिक़, कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी छात्र व उसके परिजनों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल से मिले।  प्रिंसिपल विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि,  ”टीचर ने छात्र को जरूरत से अधिक या बेढंग तरीके से चोटी और तिलक लगाए देखा होगा इसके लिए उन्होंने टोका होगा। काम सीमित दायरे में हों तो अच्छा लगता है।  फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ”

 

बताया जाता है कि, छात्र नाबालिग है और वह जिले के एक नामी निजी स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है। वह धार्मिक प्रवृति का है. वह स्कूल जाने से पहले पूजा-पाठ करता है और माथे पर तिलक भी लगाता है। वह बालों की चोटी भी रखा है, शुक्रवार को जब छात्र पर शिक्षक की नजर पड़ी तो वह इसके लिए कथित तौर पर उसको डांटा और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी। टीचर की डांट छात्र को बुरी लगी तो उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: