IndiaIndia - WorldTrending

प्रख्यात रंगकर्मी, लेखक, इतिहासकार और इप्टा के अध्यक्ष रनबीर सिंह का निधन, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

राजस्थान : भारत के जाने माने रंगकर्मी, निर्देशक, नाट्य एवं फ़िल्म अभिनेता,लेखक एवं इतिहासकार रणवीर सिंह(Ranveer singh) का आज, मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। चार दिन पहले  जयपुर के राजस्थान अस्पताल उनकी जटिल एंजियोप्लास्टी(angioplasty) कराई गयी थी। इप्टा के महासचिव राकेश वेदा ने बताया की,  ”इप्टा की राष्ट्रीय समिति अपने जिंदादिल अभिवावक के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार और मित्रों के दुख में शरीक है।”

ये भी पढ़े :- हनुमानगढ़ में कराई गयी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जाने पूरा मामला ?

7 जुलाई 1929 को डुंडलाड राजस्थान में जन्मे रणवीर सिंह ने मेयो कॉलेज से प्रारंभिक शिक्षा के बाद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से 1945 में बीए किया। रंगमंच और फ़िल्म में प्रारंभ से ही उनकी रुचि थी और वे राजघराने के बंधन तोड़ कर 1949 में मुम्बई चले गए जहां उन्होंने बी आर चोपड़ा की फ़िल्म शोले में अशोक कुमार और बीना के साथ तथा चांदनी चौक में मीना कुमारी और शेखर के साथ अभिनय किया। 1953 में वे जयपुर लौटे और जयपुर थिएटर ग्रुप की स्थापना की जिसमे अनेक नाटकों का निर्देशन किया, अभिनय एवं प्रकाश व्यवस्था भी संभाली।

ये भी पढ़े :- जेएनयू की कुलपति ने दिया विवादित बयान, भगवान शिव को बताया SC/ST, जानिए पूरा मामला ?

1959 में वे कमला देवी चट्टोपाध्याय के बुलावे पर दिल्ली चले गए जहां उनकी सरपरस्ती में उन्होंने “भारतीय नाट्य संघ” की स्थापना की जो इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट से सम्बध्द था। यहाँ उन्होंने “यात्रिक” थिएटर ग्रुप के साथ अनेक नाटक किये। उन्होंने अनेक टीवी धारावाहिकों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं जिनमे अमाल अल्लाना के निर्देशन में “मुल्ला नसरुद्दीन”अनुराग कश्यप के निर्देशन में “गुलाल”एवं संजय खान के निर्देशन में “टीपू सुल्तान की तलवार” प्रमुख हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: