
Chhattisgarh
नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों को राहत, देर रात हेलीपैड पर उतर सकेंगे हेलीकॉप्टर
केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चलाने के अलावा घायल जवानों को वापस लाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में नाइट हेलीपैड विकसित किए हैं। अलग-अलग राज्यों में 20 से ज्यादा नाइट हेलीपैड बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन के दौरान किया जाएगा.
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ और अन्य जवानों को अब एयर एंबुलेंस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब हेलीपैड बनाए गए हैं, जिन्हें रात में भी चलाया जा सकता है।
इन राज्यों में बन चुके हैं हेलीपैड
ताक्षी से आज विशेष बातचीत में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 13 रात के हेलीपैड, झारखंड में तीन और ओडिशा में चार हेलीपैड बनाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि निकट भविष्य में हेलीपैड की संख्या बढ़ाई जाएगी।