
राजधानी में कोरोना मरीजों को राहत, अस्पतालों में 78% बिस्तर खाली
रोज के कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक दिल्ली के अस्पतालों पर जो भार पड़ रहा था उसमें काफी राहत मिली है साथ ही कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिल रही है ( Relief to corona patients ) क्योंकि दिल्ली कोरोना मुक्त होती नजर आ रही है. बीते महीने राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तर की कमी देखने को मिली लेकिन अब दिल्ली में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या पहले से कम होने लगी है इस समय दिल्ली के कोरोना अस्पताल में 78% बेड खाली है, विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस का प्रसार अब हमने लगा है जरूरी है कि अब लापरवाही बिल्कुल भी ना बढ़ती जाए और हर कोई सावधानियों से नियमों का पालन करें.
जानिए क्या है दिल्ली के हाल
12 अप्रैल तक राजधानी दिल्ली में अस्पतालों का यह हाल था 6000 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे थे वही 22 अप्रैल के बाद हालात खराब होने लगे थे और मरीज की संख्या 19000 के पार चली गई थी हालात यह हो गए थे कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत देखने को मिल रही थी और लोग अस्पतालों के बाहर ही अपना दम तोड़ रहे थे नए मरीजों की भर्ती भी काफी कम हो गई है स्वास्थ विभाग के मुताबिक राजधानी में इस समय कोरोना मरीजों के लिए 24997 बेड खाली है.