सत्ता बदलते ही सुधर रहे रिश्ते, नेपाली पीएम ने कहा- भारत की जगह कोई नहीं ले सकता
नेपाल के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय शमशेर राणा ने कहा है नेपाल 'पड़ोसी पहले' के सिद्धांत पर काम करता रहेगा।
देश हो या विदेश सत्ता बदलते ही लोगों और उनके रिश्तों में परिवर्तन जरूर होता है। अब नेपाल को ही ले लो। नेपाली कांग्रेस नेपाल की सत्ता पर काबिज है। शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री हैं । इससे पहले केपी शर्मा ओली पीएम थे। उनके पीएम रहते भारत-नेपाल के संबंधों में खटास आ गई थी। लेकिन अब सुर बदले लग रहे हैं। नेपाली कांग्रेस ने भारत और चीन को लेकर कहा है कि चीन एक ‘स्पेशल’ पड़ोसी के रूप में भारत की जगह नहीं ले सकता।
पार्टी ने लिम्पियाधुरा-कालापानी-लिपुलेख मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने पर जोर दिया है। हाल ही में पीएम देउबा ने अपने गठबंधन के सहयोगियों से मिलकर साझा न्यूनतम कार्यक्रम शुरू किया है। नेपाल ने पिछले साल लिम्पियाधुरा-कालापानी-लिपुलेख इलाके को अपने मानचित्र में जोड़ते हुए इस क्षेत्र पर अपना दावा किया था।
खबरों के मुताबिक, नेपाल के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय शमशेर राणा ने कहा है नेपाल ‘पड़ोसी पहले’ के सिद्धांत पर काम करता रहेगा। इसके साथ ही और देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगा। नेपाल को बीजिंग की जरूरत है और चीन हमारा अच्छा पड़ोसी रहा है लेकिन भारत स्पेशल है। पीएम देउबा को मसलों को बेहतर से हल करना होगा क्योंकि वह एक नाजुक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।
वहीं भारत ने नेपाल को लेकर कहा है कि नेपाल, भारत के लिए बहुत महत्व रखता है। इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि नई दिल्ली, काठमांडू के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को प्रतिबद्ध है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक भारत बड़े स्तर पर नेपाल के विकास में सहयोग कर रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, जल संसाधन, शिक्षा, ग्रामीण और सामुदायिक विकास आदि को लेकर जमीनी स्तर पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, देश मनाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’