
सिरसा में फूटा कोरोना बम, एक दिन में सामने आए संक्रमण के 23 नए मामले
सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले में शनिवार को में कोरोना बम फूटा है। जिसके चलते शनिवार को सिरसा से कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए। वही 12 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की 46 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 602 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में 696465 लोगों के सैंपल जांची जा चुके हैं। जिले में अब तक 33792 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 33205 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 46 एक्टिव केस हैं तथा सभी होम आइसोलेट हैं।
ये भी पढ़े :- अद्भुत परंपरा : जानिए कर्नाटक में आखिर क्यों की जाती है मृत ‘दूल्हा-दुल्हन’ की शादी..
इन स्थानों पर मिले एक्टिव मामले
शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव केसों में ओढ़ा खंड में 6 मरीज मिले हैं। वही सिरसा व डबवाली में 4– 4 , ऐलनाबाद में तीन , नाथूसरी चौपटा में दो, रनिया में 1, चौटाला ब्लॉक में 3 मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़े :- नॉन वेज खाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, पर्यूषण पर्व के चलते स्थानीय प्रशासन ने जारी किया ये आदेश
आमजन से सावधानी बरतने का किया गया आग्रह
जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रही हैं शनिवार को संक्रमण के कारण अहमदपुर तारे वाला निवासी युवक की मौत हुई है। शनिवार को जिले में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं वर्तमान में एक्टिव के संग की तादाद बढ़कर 46 हो गई है। आमजन से आग्रह है कि वह कोरोना नियमों की पालना करें और जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज अथवा बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह भी अवश्य लगाएं।