TrendingUttar Pradesh

यूपी: इंतजार खत्म ! कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए गए बृजलाल खाबरी

कांग्रेस का दामन थामने वाले बृजलाल खाबरी को यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी गई है।

ललितपुर के बृजलाल खाबरी को यूपी कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया

लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले बृजलाल खाबरी को यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी गई है।

कांग्रेस ने जालौन से लोकसभा के सदस्य रहे व ललितपुर के बृजलाल खाबरी को यूपी कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। छह महीने से खाली पद पर बुंदेलखंड के नेता को आसीन करने के साथ ही पार्टी ने छह प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाए हैं। कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने इन नामों की घोषित की है। कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही छह प्रांतीय अध्यक्ष के फॉर्मूला पर काम किया है।

केंद्र सरकार के 5G को लेकरअखिलेश यादव ने कसा तंज

इन्‍हें बनाया गया प्रांतीय अध्‍यक्ष

कांग्रेस कमेटी ने बीएसपी से आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी, वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़े अजय राय और बसपा से कांग्रेस में आए नकुल दुबे को प्रांतीय अध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी है। इनके साथ वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित और इटावा के अनिल यादव को भी प्रांतीय अध्यक्ष पद बनाया गया है।

बता दें कि इससे पहले बृजलाल खाबरी को कांग्रेस ने बिहार का भी प्रभारी बनाया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में खाबरी को पार्टी ने ललितपुर की महरौनी से मैदान में उतारा था। उनकी पत्नी उर्मिला देवी सोनकर खाबरी ने भी कांग्रेस के टिकट पर जालौन के उरई विधानसभा सीट पर ताल ठोंकी थी। दोनों लोग चुनाव हार गए और जमानत जब्त हो गई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: