
TrendingUttar Pradesh
बडी खबर: उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू , अवनीश अवस्थी ने जारी किया आदेश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज आदेश जारी करते हुए बताया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए शनिवार को राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश दे दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि आज से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म किया जाता है। बता दें कि इससे पहले रात्रिकालीन कर्फ़्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक किया गया था।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू किया था। इसके बाद कोरोना केस में कमी आने से समय में एक घंटे का बदलाव किया गया था। अब नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। बता दें कि रात्रिकालीन कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है।