पेट्रोल की तरह डीजल पर से भी कम करें वैट की दर – भाजपा
दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट दर को कम कर के पेट्रोल के दाम करने का निर्णय लिया गया है। जिसका बीजेपी ने स्वागत किया है। लेकिन बीजेपी ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को देर से उठाया हुआ कदम करार दिया है। इसके साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि पेट्रोल की तरह डीजल पर से भी वैट की दरों में कमी करें।
इसके मांग के साथ बिधूड़ी ने आगे बोलते हुए कहा कि, “ट्रांसपोर्टर्स और किसान अपने ट्रकों और ट्रैक्टर में डीजल का ही उपयोग करते हैं। पेट्रोल सस्ता होने से उनको फायदा नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार की तरह दिल्ली सरकार को भी डीजल के रेट में 10 रुपये प्रति लीटर की दर से कमी करनी चाहिए। इससे सब्जियों समेत रोजमर्रा की जरूरतों का सामान भी सस्ता होगा।”
वही बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि 2015 में दिल्ली की जनता से वादा किया था कि दिल्ली में वैट की दरें पूरे देश में सबसे कम कर दी जाएंगी। लेकिन 6 साल बाद केवल पेट्रोल पर ही वैट में कमी की घोषणा की है। डीजल पर अभी भी दिल्ली में 16.75 प्रतिशत की दर से वैट लगा हुआ है।