
18 जून से खुलेगी दिल्ली एम्स की ओपीडी, हजारों मरीजों को राहत
चरणबद्ध तरीके से दिल्ली के एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी ( Delhi AIIMS OPD ) 18 जून से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसकी जानकारी स्वयं दिल्ली एम्स के प्रशासन द्वारा दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एम्स ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने और दिल्ली दोबारा से अनलॉक होने के बाद ओपीडी खोलने का फैसला लिया गया है। दिल्ली एम्स अस्पताल के प्रशासन का यह फैसला हजारों मरीजों के लिए राहत भरी खबर है।

कोरोना नियमों का करना होगा पालन
बता दें कि एम्स अस्पताल में कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोग अपना इलाज करवा सकते हैं, अस्पताल के प्रशासन ने ओपीडी में इलाज करवाने वाले मरीजों को सलाह दी है कि वह ऑनलाइन ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें, दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद ज्यादातर बड़े निजी अस्पतालों में ओपीडी व रूटीन सर्जरी शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़े : तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार दिल्ली सरकार, 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग
एम्स में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में एम्स में चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा व रूटीन सर्जरी शुरू की जा रही है। अभी फिलहाल, गंभीर मरीजों की इमरजेंसी के माध्यम से सर्जरी हो रही है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी मरीजों को पहले ही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।