‘छोटी कंगना’ से इंप्रेस हुईं रियल Kangana, सोशल मीडिया पर बटोर रही सुर्खियां
Kangana Ranaut ने पूछा - तू पढ़ाई भी करती है या...
बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह खुद के कारण नहीं बल्कि अपने नन्ही फैन की वजह से हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर छोटी कंगना के नाम से एक बच्ची काफी पॉपुलर होते जा रही है। छोटी कंगना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर छोटी कंगना के नाम से एक अकाउंट है। इस अकाउंट पर कंगना की नकल करते हुए ये बच्ची लगातार वीडियो शेयर करती रहती है। फैन्स इन वीडियोज को काफी पसंद भी करते हैं और ये जमकर वायरल होती है। ये बच्ची कंगना के लुक और स्टाइल को फॉलो करते हुए हूबहू एक्टिंग करने की कोशिश करती है।
खास बात ये कि कंगना खुद अपनी इस छोटी फैन से काफी इंप्रेस हैं। उन्होंने इस बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “ओए छोटी, तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन बस यही सब ?”
उधर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई प्रोजेक्ट्स पर एकसाथ काम कर रही हैं। आने वाले वक्त में वो जयललिता की बायोपिक थलाइवी में दिखाई देंगी।इसके अलावा वो इंदिरा गांधी की बायोपिक और इसके अलावा एक्शन पैक्ड फिल्म धाकड़ में भी दिखाई देंगी। साथ ही उनके प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘तेजस’ भी शामिल है।