भाजपा में शामिल होंगे आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार पर फिर से बरसे
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल झूठ बोलना है
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से एक बार टकराव फिर शुरू हो गई। जेडीयू के नेता रहे आरसीपी सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्म तक नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का भी ऐलान किया।
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल झूठ बोलना है मैं नीतीश कुमार के आदेश के बाद ही मंत्री बना। आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर मैं बिना नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बना तो बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। आरसीपी सिंह ने आज कहा कि वे भाजपा ज्वाइन करेंगे कभी आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के बेहद करीबी हुआ करते थे।
बीमा भारती की धमकी
महा गठबंधन सरकार में जेडीयू के विधायक नीलेश सिंह के मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए नहीं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दे दिए हैं उन्होंने कहा कि हम सरकार में किसी को मंत्री नहीं बना सकते बीमा भारती में जो कहा है उससे मुझे आश्चर्य हुआ है पार्टी की ओर से उनको समझाया जाएगा अगर किसी का इधर उधर का मन है तो अपना सोच ले। नीतीश ने कहा कि कैबिनेट में सभी को पद नहीं दिया जा सकता हम उन्हें 2013-14 19 में पहले ही पद दे चुके हैं मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है।