नई दिल्ली : सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी जवानों का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सुबह से ही सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनके आधिकारिक निवास कामराज मार्ग पर लगातार गणमान्य लोगों ने अंतिम दर्शन किए। सीडीएस रावत को तीनों सेना प्रमुखों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पार्थिव शरीर को गन कैरिएज पर रख कर उनकी अंतिम यात्रा अब बरार स्क्वायर पहुंच चुकी है। बरार स्क्वायर पर उन्हें सलामी दी जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व दिल्ली के सीएम केजरीवाल मौजूद है। श्मशान परिसर पर जनरल रावत की बेटियां भी मौजूद हैं।
उनकी अंतिम यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बरार स्क्वायर पहुंची। बरार स्क्वायर पर उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। जनरल रावत की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी|